Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 7, 2021 | 4:30 PM
926
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कुशीनगर जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र नें वर्चुअल बैठक आहूत कर जिला पदाधिकारी,मण्डल अध्यक्ष मण्डल प्रभारी और सभी मोर्चा अध्यक्षों के साथ शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार पार्टी के आगामी कार्योजनाओं पर चर्चा की।
जिलाध्यक्ष नें बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत ऐतिहसिक और विकाशोन्मुखी बजट से समाज का हर तबका प्रसन्न है और प्रधानमंत्री का अभिनन्दन करना चाहता है।सर्वसमाज के इसी आकंक्षाओं ख्याल करते हुए पार्टी नें तय किया है कि 14 फरवरी तक जनपद के सभी विधानसभाओं में बजट गोष्ठी आयोजित करने के साथ ही विभिन्न संगठनों से प्रस्ताव पारित कर प्रधानमंत्री को अभिनन्दन पत्र प्रेषित किया जायेगा।
जिलाध्यक्ष नें बताया कि इस कार्योजनाओं को प्रभावी बनानें के लिए पदाधिकारीयों में कार्यविभाजन किया गया है। जिसके अनुसार भाजपा के जिला एवं मण्डल समिति के लिए राणा प्रताप राव,व्यापार मण्डल के लिए रामगोपाल गुप्ता और दीपनारायण अग्रवाल,सामाजिक संगठनों के लिए मोहन चौहान,किसान संगठनों के लिए हरि राय,औद्योगिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र के लिए नन्दकिशोर नाथानी,विजय खेतान व कृष्ण कुमार जायसवाल,नगर पालिका व नगर पंचायत के लिए अमिय कुमार,जिला कोआपरेटिव के लिए अवधेश प्रताप सिंह, साधन सहकारी समितियों के लिए अजय राय,शिक्षण संस्थान के लिए विजय शुक्ल व धनन्जय तिवारी को प्रधानमंत्री को अभिनन्दन पत्र प्रेषित कराने की जिम्मेदारी दिया गया है।
Topics: नेबुआ नोरंगिया