Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Dec 12, 2020 | 6:25 PM
1111
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। औद्योगिक शहर बोईसर के भैय्या पाडा़ क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही वश गिरे हाईटेंशन तार से एक युवक की घटना स्थल पर मौत और दूसरे की गंभीर हालात को लेकर आखिरी समाज सेवी संस्था राईट वे सोशल फाऊंडेशन की मुहिम रंग लायी है। महावितरण ने लापरवाही स्वीकारते हुए दोषियों पर कार्यवाही तथा समुचित मुआवजे का ऐलान कर दिया है।
बतादें कि गुरुवार की शाम बोईसर पं.क्षेत्र भैय्या पाडा़ संतोषी नगर ईलाके से गुजर रही बिजली की लापरवाही वश हाईटेंशन तार के गिरे होने से उसके चपेट में आये रोहित शर्मा(22) की झुलसने से जगह पर ही मौत हो गयी वहीं दुसरा मु.शरीफ बुरी तरहझुलसने से जख्मी हो गया जिसका ईलाज मुंबई के अस्पताल में आईसीयू में चल रहा है।
ज्ञात रहे कि गुरुवार दिन में सड़क पर भैय्या पाड़ा ईलाके से गुजर रही बोरवेल की गाड़ी का बिजली तार की पोल से टकराने के बाद तार टूटकर जमीन पर जा गिरा। जिसे बाद म़े विद्युतकर्मियों ने ठीक तो जरूर कर दिया लेकिन कुछ लापरवाही वश शाम को बिजली आते ही पुनः हाईटेंशन तार नीचे आ गिरा जिसके चपेट में आने से एक युवक की मौत तो दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया।
मामले को लीपापोती से बचाने एवं मृतक व जख्मी के ईलाज को लेकर जन समुदाय की मांग को सर्मथन करते सामाजिक संस्था राईट वे सोशल फाऊंडेशन की अध्यक्षा सपना(दीदी) पाठक पिड़ितों के साथ पालघर मंडल विद्युत अधिक्षण अभियंता महावितरण किरण नागाँवकर तथा वरिष्ठ अभियंता बोईसर रुपेश पाटिल को ज्ञापन सौपते हुए न्याय संगत कार्यवाही व उचित मुआवजे की मांग का आग्रह करते हुए गरीबों को न्याय देने की की गुहार लगाई थी।
जानकारी के अनुसार मुआवजे की रकम की पहली किस्त मृतक के परिजनों और जख्मी का सरकारी खर्चे पर ईलाज की घोषणा की जा चुकी है।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़