Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 22, 2020 | 2:48 PM
746
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय/न्यूज अड्डा
पिपरा बाजार/कुशीनगर | पडरौना बिकास खण्ड के जंगल नाहर छपरा गांव में बृहस्पतिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत गोष्टी आयोजित कर महिला श्रमिको को सरकार द्वारा उनके लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व पंजीयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
उक्त गोष्टी को सम्बोधित करते हुए श्रम प्रबर्तन अधिकारी कुशीनगर मनीष कुमार सिंह ने उपस्थित महिलाओं को समान पारिश्रमिक अधिनियम,मातृत्व लाभ अधिनियम,कार्यरत महिला के यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013 के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक रहने की अपील की।इस अवसर पर ग्राम प्रधान उदय कुशवाहा,ग्यास प्रसाद,अभिनाश चौहान,अनिल चौहान,जवाहर कुशवाहा,राजमन अली,छोटेलाल,रामु,कमलेश,नवनीत पाण्डेय,रमेश सहित तमाम श्रमिक महिला पुरूष व अन्य बालक बालिकाएं मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना