Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 27, 2020 | 4:27 PM
772
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Aus vs Ind 2nd test: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day test Match) मैच में भारत के कप्तान रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जामकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के द्वारा बनाए गए 21 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. टेस्ट क्रिकेट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बतौर भारतीय कप्तान शतक जमाने वाले रहाणे अब दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं. रहाणे से पहले यह कारनामा साल 1999 में सचिन तेंदुलकर ने किया था. 1999 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में बतौर कप्तान सचिन ने खेलते हुए 116 रन की पारी खेली थी. तेंदुलकर के द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड 21 साल से नहीं टूटा था. आखिर में रहाणे ने साल 2020 में इस मैदान पर बतौर कप्तान खेलते हुए शतक जमाया और इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले का कारनामा दूसरी बार किया है.