Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Oct 3, 2020 | 11:36 AM
1281
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
●हाथरस के निर्भया को दी गयी भावपूर्ण श्रद्वा़ँजली.।
©राकेश आर.दुबे संग न्यूज अड्डा टीम.।
पालघर।उत्तर प्रदेश की हाथरस की दिवंगत पिड़िता को अविलंब न्याय दिलाने दोषियों को दंडित करने की मांग के साथ लगभग दो किमी.की पैदल यात्रा की कैंडल मार्च औद्योगिक शहर बोईसर प.चित्रालय से बोईसर रेलवे तक शुक्रवार देर शाम सामाजिक संस्था राईट वे सोशल फाऊंडेशन की संस्थापक/अध्यक्षा सपना(दीदी) पाठक के नेत्रृत्व में निकालकर दोषियों को फास्टट्रैक कोर्ट के जरिए न्याय दिलाने की म़ांग की गयी।
राईट वे सोशल फाऊंडेशन की अध्यक्षा सपना (दीदी) ने गांधी जयंती पर नारियों को अबला नही सबला बनने की आग्रह करते हुए एसे भेड़ियों से मुकाबला करने के लिए आगे आने को कहते हुए हाथरस की निर्भया को कैंडल मार्च शुभारंभ से पहले भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़