Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: Oct 31, 2021 | 6:14 PM
469
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला (कुशीनगर):- रामकोला थाना क्षेत्र के मोरवन गांव के बारी टोला में अज्ञात कारणों से लगी आग में राधेश्याम की रिहायशी झोपड़ी जलकर राख हो गई।आग लगी की घटना के दौरान घर के लोग खेतों की ओर काम करने गए थे।पड़ोसियों ने आग को फैलने से रोका जिससे किसी अन्य का घर आग की चपेट में आने से बच गया।
अपराह्न दो बजे के लगभग थाना क्षेत्र के गांव मोरवन बारी टोला निवासी राधेश्याम प्रजापति के घर के सभी लोग खेतों की ओर गए हुए थे कि उनके घर से आग की लपटें उठने लगीं।पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया लेकिन राधेश्याम की रिहायशी झोपड़ी व उसमें रखा अनाज, बर्तन, कपड़े, विस्तर व चौकी समेत अन्य घर-गृहस्थी के सामान को बचाने में असफल रहे।परिवार का मुखिया राधेश्याम ने बताया कि आशियाना सहित घर में रखा सारा सामान जल गया है, अनाज का एक दाना तक नही बचा है। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान वकील सिंह ने त्रिपाल व खाद्यान्न की व्यवस्था करायी तथा हल्का लेखपाल को इस घटना की सूचना दी।
Topics: रामकोला