Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 28, 2021 | 4:39 PM
1027
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामबिहारी राव/न्यूज़ अड्डा
रामकोला/कुशीनगर | रामकोला क्षेत्र के बसडीला गाँव स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ रविवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा के दौरान हर तरफ भक्तिमय सा प्रतीत हो रहा था तथा श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूँजयमान सा हो रहा था।
प्राप्त समाचार के अनुसार रुद्र महायज्ञ के प्रारंभ से पूर्व भारी तादाद में कन्याएं सिर पर कलश लिए गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर से निकली और माफी,इंद्रपुर,बिजयपुर,राजपुर,नरायनपुर चरगहां होते हुए रगड़गंज छोटी गंडक नदी के घाट पर पहुंची। जहां आचार्य ज्ञानेंद्र दीक्षित एवं उनकेे सहयोगियों ने मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया तथा कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां पूूूरे विधि- विधान के साथ कलश को स्थापित कराया गया।
कलश यात्रा के दौरान समाज सेवियों द्वारा जगह- जगह जलपान का भी व्यवस्था किया गया था। आयोजक नीरज उपाध्याय ने बताया कि महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन दोपहर में कथा-प्रवचन का कार्यक्रम होगा। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसको लेकर भी तैयारी की गई है। इस दौरान अर्जुन चौरसिया,अभय राव ऊर्फ लाल बाबू ,फड़ीन्द्र बाबा,रमायण शुक्ला,योगेंद्र प्रसाद गौड़,लाल बिहारी प्रजापति, प्रहलाद, मनीष चौधरी,बीरू गुप्ता राहुल प्रसाद ,नन्दू कनौजिया समेत आदि ग्रामवासी शामिल रहे।
Topics: रामकोला