Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 19, 2021 | 5:32 PM
765
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राम बिहारी राव/न्यूज अड्डा
रामकोला/ कुशीनगर | थाना क्षेत्र के माण्डेराय गांव में गत 18/ 19 फरवरी की रात्रि को दरवाजे पर खड़ी स्वराज 744 ट्रैक्टर चोरी होने का मामला संज्ञान में आया है।ट्रैक्टर स्वामी आवश्यक कार्यवाही हेतु रामकोला थाना में तहरीर दे दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामकोला थाना क्षेत्र के माण्डेराय गांव निवासी रविंद्र पुत्र भगवती राव ने थाने में तहरीर दिया है कि बीते गुरुवार की रात्रि को दरवाजे पर ट्रैक्टर खड़ा था।शुक्रवार को सुबह जब सोकर उठा तो देखा कि वह गायब है। काफी खोजबीन करने के बाद स्थानीय थाने में टैक्टर चोरी होने का तहरीर दिया हूँ।उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व ट्रैक्टर खरीदा था और प्रतिदिन की भांति दरवाजे पर खड़ा किया था तथा मुख्य गेट बंद था।शायद चोरों ने धक्का के सहारे मुख्य गेट से बाहर ट्रैक्टर को ले जाकर स्टार्ट किये होंगे।
Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला