News Addaa WhatsApp Group link Banner

रामकोला: ट्रूनाट मशीन से होगी टीबी रोगियों की जांच,सीएचसी में आधुनिक मशीन स्थापित- सीएमओ

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Feb 22, 2021 | 6:33 PM
774 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

रामकोला: ट्रूनाट मशीन से होगी टीबी रोगियों की जांच,सीएचसी में आधुनिक मशीन स्थापित- सीएमओ
News Addaa WhatsApp Group Link
  • ट्रूनाट मशीन से होगी टीबी रोगियों की जाँच,सीएचसी में आधुनिक मशीन स्थापित- सीएमओ
  • टीबी की जाँच के साथ मशीन बताएगी अब ये दवा करेगी काम

राम बिहारी राव/न्यूज अड्डा

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

रामकोला/कुशीनगर | रामकोला सीएचसी में टीबी की जांच के साथ अब संक्रमण की ड्रग रेसिस्टेंस का भी पता चल सकेगी। इसके लिए सीएचसी की प्रयोगशाला में क्षय रोग जांच के लिए अत्याधुनिक तकनीक की ट्रूनाट मशीन स्थापित की गई है।सोमवार को जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डा. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने टीबी जांच मशीन का उद्धाटन किया।

जिला मुख्य चिकित्साधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि अब रामकोला में उच्च तकनीकी की मशीन से टीबी की जांच की सुविधा शुरू हो गई है। रोगी में संक्रमण के प्रभाव क्षमता की जांच स्थानीय स्तर पर हो सकेगी।  जिला क्षय रोग अधिकारी डा. वी0पी0 नरसरिया ने मशीन संचालन का प्रदर्शन कर प्रयोगशाला तकनीशियनों को सेम्पलों की जांच के बारें बताया।उन्होंने जानकारी दी कि कुशीनगर जनपद में कप्तानगंज ,दुदही, सेवरही,हाटा के बाद यह आधुनिक मशीन रामकोला में स्थापित हुआ है।इस मशीन से जाँच रिपोर्ट की सत्यता 100% रहेगी। उन्होंंने बताया कि बाजार में यह जांच ढ़ाई हजार से तीन हजार रुपए में होती है। जो अस्पताल में नि:शुल्क की जाएगी। इस मशीन से रोगी को किस क्षमता की दवा देनी है, इसका भी संकेत मिलेगा। टीबी यूनिट के वरिष्ठ सुपरवाजर खुर्शीद आलम ने बताया कि ट्रूनाट मशीन से एक रोगी के सेम्पल की जांच करने में दो घंटे का समय लगेगा।पहले एक सप्ताह में रिपोर्ट आता था। मशीन में एक साथ बलगम के दो सेम्पल जांच के लिए लगाए जा सकते हैं।सीएचसी प्रभारी डा0 ए0 पी0 गुप्ता ने कहा कि इस मशीन से टी0बी0 के मरीज का पता लगाने में सहायता मिलेगी।सीएचसी में टीबी के मरीज का मुफ्त इलाज किया जायेगा और प्रति महीना उसे 500 सौ रूपये पोषक भत्ता दिया जायेगा।इस दौरान डा0 शेष कुमार विश्वकर्मा,डा0 रजनीश श्रीवास्तव,डीपीसी अनुपम मिश्रा,डीपीएम आलोक मिश्रा,बीसीपीएम विनय सिंह,वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन अजय कुशवाहा, ममता जायसवाल ,दीपक चौहान आदि उपस्थित रहे।

Topics: रामकोला सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking