Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 11, 2020 | 4:00 PM
1088
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/न्यूज़ अड्डा
रामकोला/कुशीनगर | बीते 10 जून को नहर में करीब 24 वर्षीय युवक के हत्या कर फेंके गए शव का करीब दो माह बाद पुलिस ने किया पर्दाफाश दो अपराधी गिरफ्तार भेजे गए जेल ।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 10 जून को थाना क्षेत्र रामकोला के प्रेम पुर रजवाहा नहर उरदहा पुल के पास झ।ड़ी में ग्रामीणों ने एक शव को देखा जिसके बाद ग्राम प्रधान द्वारा रामकोला पुलिस को सूचना दिया गया शिनाख्त के अभाव में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसकी शनशनी फैलते ही विदाई गिरी ने दो दिन से गायब चल रहे अपने लड़के का तलास कर रहा था शव का फोटो वायरल होते ही पिता ने अपने बेटे बीरभद्र गिरी को पहचान लिया दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद विदाई गिरी ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 139 /2020 पंजीकृत कर कार्यवाही में जुड़ गई अन्तोगत्वा हत्या में शामिल अभियुक्त किसान अंसारी व आकाश गिरी को करीब 2 माह बाद गिरफ्तार कर भारतीय दण्ड संहिता के धारा 304 में जेल भेज दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस रामकोला