Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 10, 2021 | 8:46 PM
1182
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर | थाना क्षेत्र के घिनहुआ गांव में मकान निर्माण कार्य में लगा मजदूर के बेटे ने भवन स्वामी मृत्युंजय सिंह पर कुदाल से प्रहार कर बुरी तरह घायल करने का मामला संज्ञान में आया है।वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने युवक के हाथ से जबरन कुदाल छीन कर फेक दिया। घायल मृत्युंजय सिंह के परिजनों ने उन्हें सीएचसी रामकोला लाया।प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा घिनआ निवासी मृत्युंजय सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह गांव के बाहर अपने पैतृक जमीन में भवन का निर्माण कार्य करा रहे थे। भवन निर्माण में लगे मजदूर अवधेश पासवान का पुत्र प्रदुमन पासवान उम्र 20 वर्ष भी मजदूरी कर रहा था। किसी बात को लेकर प्रदुमन पासवान पुत्र अवधेश पासवान ने मृत्युंजय सिंह उम्र 40 वर्ष के ऊपर कुदाल से प्रहार कर दिया। मृत्युंजय सिंह की चिल्लाने की आवाज सुन अन्य मजदूर दौड़े और प्रदुमन पासवान के हाथ से कुदाल छीन कर फेंक दी। प्रदुमन ने कुदाल से मृत्युंजय के सिर पर कई जगह प्रहार करने की जानकारी मिली है ।जिस पर मृत्युंजय सिंह बेहोश होकर गिर पड़े। घटना की जानकारी उनके परिजनों को होने पर परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल मृत्युंजय को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला पहुँचे। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक करुणेश प्रताप सिंह ने बताया की अभी तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलते ही जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Topics: रामकोला