Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 15, 2021 | 4:37 PM
966
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला/कुशीनगर ।रामकोला नगर के कई वार्डो को कोविड-19 कंटेनमेन्ट एरिया को नगर पंचायत ने सील कर आवाजाही पर पाबंदी लगाई।इस कार्यवाही का निर्णय गत चार रोज पूर्व रामकोला नगर के वार्ड नं0 3 निवासी छबिलाल शर्मा के मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत के बाद अधिशासी अधिकारी अम्बरीष कुमार सिंह ने ली।रास्ते को सील कर उसपर दो बैनर लगाये गये।एक पर लिखा था कि यह कोरोना कंटेनमेन्ट जोन है।इस क्षेत्र में प्रवेश करना वर्जित है।
अनाधिकृत प्रवेश करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।दो गज दूरी व मास्क है जरूरी।दूसरे बैनर पर लिखा था ठहरिये,कोविड -19 कंटेनमेन्ट एरिया,दो गज दूरी व मास्क है जरूरी।अधिशारी अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता बहुत जरूरी है।अवधेश कुमार,विक्की गोविन्द राव,सलहन्त सहित आदि नगर पंचायत कर्मी ने रास्ते को सील किया।
Topics: रामकोला