Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 24, 2020 | 2:29 PM
1054
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश कुमार चौहान/ न्यूज़ अड्डा
रामकोला/ कुशीनगर | स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव की 20 वर्षीय युवती ने अपने ही गाँव के एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है मिली जानकारी के अनुसार युवती 19/07/2020 के दिन लगभग 11बजे के करीब अपने घर से खेत में जा रही थी की गाँव का ही एक युवक पर मुह बंद कर जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाया है थाने में दिए गए तहरीर के आधार पर घटना की जानकारी जब युवती ने अपने घर वालो को दी तो उसके परिजनों ने गाँव के प्रधान को इस संबंध में जानकारी दी तो प्रधान ने थाने पर जाने से मना कर दिया और कहा की दोनों का निकाह करा देंगे घटना के तीन दिन बाद युवक द्वारा पीड़िता से दुर्बयवहार करने एवं भाई से भी मार- पीट करने का भी आरोप लगाया है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रामकोला करुणेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाएगी|

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस रामकोला