Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 15, 2021 | 6:27 PM
762
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रामकोला /कुशीनगर | पुलवामा में शहीद हुए जवानों की दूूसरी बरसी पर रामकोला नगर में कैंडिल मार्च निकाल कर शहीद जवानों को याद किया गया जो 14 फरवरी 2019 को आतंकी हमले में अपनी जान गवा दी थी। पूरे नगर कैैंडिल मार्च निकालने के बाद रामकोला तिराहे पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्तंभ के पास मोमबत्ती रख उन वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस कार्यक्रम में शरीक लोगों ने कहा कि आतंंकी हमला में शहीद हुए जवानों की शहादत को देश कभी नही भूूलेगा। इस दौरान विकास द्विवेदी, करन यादव, मुकेश यादव,विशाल गोविंद राव,अभिषेक वर्मा ,मयंक कृष्ण गुप्ता,सौरभ चतुर्वेदी,अंकित जायसवाल, सूरज सिंह, शिवम मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।
Topics: रामकोला