Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 10, 2021 | 10:29 PM
1037
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रासबिहारी राव/न्यूज़ अड्डा
रामकोला/ कुशीनगर । लगभग ग्यारह महीने लम्बे इंतजार के बाद अब कोरोना संक्रमण काल के उपरांत बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुपालन में बुधवार को छात्र- छात्राओं के आगमन से स्कूलों में रौनक वापसी की शुुुुरुआत हुई।जूनियर हाईस्कूल स्तर के विद्यालय खुलने के बाद प्राथमिक स्तर के विद्यालय भी अब मार्च माह के साथ ही खुल जाएंगे।
करीब 11 माह के बाद जूनियर हाईस्कूल स्तर के विद्यालय बुधवार को खुल गए। शासनादेश के पहले दिन सिर्फ कक्षा आठ के बच्चों को स्कूल बुलाया गया था। ऐसे में स्कूल खुलने के बावजूद काफी सन्नाटा रहा।क्षेत्र के एकाध विद्यालयों को छोड़ बाकी में उपस्थिति बहुत कम रही।संविलयन विद्यालय उर्दहा दुबौली में स्कूल में उपस्थिति 56 की अपेक्षा तीन रही।वही संविलयन विद्यालय मलगहा चन्दरपुर में 14 की तुलना में 10 रही।प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार गुप्त ने बताया कि जारी शासनादेश के अनुसार सोमवार व गुरूवार को कक्षा -6 तथा मंगलवार व शुक्रवार को कक्षा-7 और बुधवार व शनिवार को कक्षा 8 के बच्चों को विद्यालय आना है।इसलिए कक्षा 8 के बच्चों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए बुलाया गया है। पहले जहां एक डेस्क-बेंच पर चार-चार बच्चे बैठे नजर आ रहे थे।वही दो नजर आये।
Topics: रामकोला