Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Feb 4, 2021 | 2:40 PM
741
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। बुधवार को खड्डा थाना क्षेत्र के सोनबरसा के चमरडीहा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटी अज्ञात लाश की पहचान थाना क्षेत्र के बहोरछपरा गांव निवासी सुदामा कुशवाहा 70 वर्ष के रूप में हुई है।बुधवार को दोपहर बाद थाना क्षेत्र के चमरडीहा समपार फाटक के करीब रेलवे लाइन पर एक वृद्ध की कटी हुई लाश बरामद हुई थी। खड्डा पुलिस शव को मर्चरी में रखवाकर शिनाख्त का प्रयास कर रही थी। गुरूवार को बहोरछपरा गाँव निवासी कुछ लोग पीएम हाउस पहुंचकर फोटो को देखकर शिनाख्त कर लिया। परिवारीजन के मुताबिक मृतक घर से दाढ़ी बनवाने की बात कहकर निकले थे। उनको उंचा सुनाई देता था।
इस संबंध में थानाध्यक्ष आर.के यादव का कहना है कि शव की शिनाख्त हो गई है। पोस्टमार्टम हाउस में शव को पहचान हेतु रखा गया है। मृतक की पहचान हो गयी है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा