Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 11, 2021 | 3:32 PM
1118
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
UP-ATS ने लखनऊ के काकोरी एरिया से अलकायदा (Al Qaeda) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है. उनके निशाने पर बीजेपी के बड़े नेता थे.
काकोरी एरिया में चलाया तलाशी अभियान
सूत्रों के मुताबिक यूपी एटीएस की टीम ठाकुरगंज इलाके के फरीदीपुर में पहुंची. वहां पर दो घरों मे सर्च आपरेशन किया गया. यूपी एटीएस के साथ लोकल पुलिस भी रेड में शामिल रही. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के इलाकों में भी पुलिस तैनात की गई थी.
सूत्रों का कहना है कि UP-ATS टीम ने काकोरी में रहने वाले शाहिद के घर पर रेड की. वह करीब 8 साल पहले दुबई से वापस आया था और इन दिनों गैराज का काम कर रहा था. उसके पास से विस्फोटक, दो प्रेशर कुकर और काफी संदिग्ध सामान मिला है.
दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया
UP-ATS ने शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ ही एक और संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया गया. उसके नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है. अफसरों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आतंकियों की साजिश सीरियल ब्लास्ट करवाने की थी. एटीएस की टीम दोनों संदिग्धों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. एटीएस की टीम एक हफ्ते से आतंकियों को ट्रेस कर रही थी.
पकड़े गए दोनों संदिग्ध अल कायदा आतंकी
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए दोनों संदिग्ध अल कायदा (Al Qaeda) के आतंकी हैं. उन्हें उमर अल-मंदी नाम का कंट्रोलर हैंडल कर रहा था. वह इन दिनों पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर के पास छिपा हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक छोटे ब्लास्ट की वजह से UP-ATS को इन आतंकियों के बारे में सुराग मिला. आशंका है कि इलाके में कुछ और आतंकी भी छिपे हो सकते हैं. ATS के आईजी जीके गोस्वामी भी मौके पर मौजूद हैं. आतंकियों की गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर के पुलिस अफसरों ने भी यूपी पुलिस से संपर्क साधा है.
पांच आतंकियों के भागने की भी सूचना
पकड़े गए दो आतंकियों के साथ मौजूद अन्य 5 साथियों के ऑपेरशन से पहले भागने की सूचना है। इसके साथ ही लखनऊ से सटे अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। एटीएस की टीम इस ऑपरेशन के लिए बीते 1 सप्ताह से काम कर रही थी।
2 प्रेशर कुकर बम भी बरामद हुआ है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सत्तारूढ़ पार्टी के नेता आतंकियों के निशाने पर थे पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। वहीं, पकड़े गए शाहिद के मकान से 2 प्रेशर कुकर बम, टाइम बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली 7 किलो विस्फोटक और उससे जुड़ी प्रोडक्ट भी बरामद हुए हैं।
लखनऊ के मंडियाव से भी एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही मकान से आईईडी एक्सप्लोसिव बरामद किया गया है। प्रेशर कूकर के जरिए टाइमर डिवाइस से विस्फोट का साजिश बताई जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़