Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 26, 2021 | 8:02 PM
671
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। विशुनपुरा विकास खण्ड क्षेत्र के सरकारी,अर्धसरकारी तथा शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवश का पर्व धूम धाम से मनाया गया।
क्षेत्र के किसान सेवा सहकारी समिति सरपतही खुर्द पर अध्यक्ष मनोज राय द्वारा ध्वजारोहण किया गया।इस दौरान पूर्व अध्यक्ष उमाकांत मिश्र,डायरेक्टर बिश्वजीत राय,जगदीश राव,काशीनाथ पाण्डेय,किशोर कुशवाहा,पंकज,रामप्रताप,कन्हैया,जगदीश,अभिषेक,तथा सचिव सुभाष सिंह आदि मौजूद रहे।इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र के किसान इंटर कालेज में बिद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में लोक नृत्य फरुआहि का आयोजन किया गया।बच्चों के इस फरुआहि कला को देख कर आगन्तुक भावबिहार हो गए। उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पाण्डेय ने गणतंत्र दिवस पर बिस्तृत प्रकाश डालते हुए बच्चों को लोक नृत्य फरुआहि को जीवांत बनाये रखने के लिए शुभकामनाएं दी।उक्त कार्यक्रम को बिद्यालय के प्रबंधक मृत्युंजय मिश्र ने भी सम्बोधित किया।इस दौरान बिद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया