News Addaa WhatsApp Group link Banner

विकास के पथ पर अग्रसर है नगरपालिका हाटा: विजय कुमार दूबे (सांसद)

Ved Prakash Mishra

Reported By:
Published on: Dec 27, 2020 | 3:54 PM
678 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

विकास के पथ पर अग्रसर है नगरपालिका हाटा: विजय कुमार दूबे (सांसद)
News Addaa WhatsApp Group Link

हाटा/कुशीनगर । जिस तेज गति से नगरपालिका क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं वह यह दर्शा रहा है कि नपा क्षेत्र का कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों से अधूरा नहीं होगा। इसके दम पर यह एक आदर्श नगरपालिका क्षेत्र बनने की तरफ अग्रसर है।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

उक्त बातें रविवार को नगर में हाटा नगरपालिका द्वारा अपने तीसरे बोर्ड के गठन के अवसर पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने कही। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी कार्य ही व्यक्ति के पहचान होते हैं और यही याद भी किये जाते हैं। नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा के नेतृत्व में नपा क्षेत्र में जो विकास कार्य हो रहे हैं वही इनकी पहचान बनेंगे। उन्होंने कहा कि कुशीनगर संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों का कीर्तिमान स्थापित हो रहा है जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड‍डा का लोकार्पण तथा ट्रामा सेन्टर की स्थापना है। हाटा विधायक पवन केडिया ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार जो जनकल्याणकारी नीतियां चला रही है उसका लाभ आम जनता को मिल रहा है। विधान सभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार के सहयोग से चतुर्दिक विकास हो रहा है। यह क्षेत्र प्रदेश में एक माडल बनेगा। नपा अध्यक्ष मोहन वर्मा ने कहा कि मेरा सपना है कि नपा का कोई भी क्षेत्र विकास की किरण से अधूरा न दिखे। उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों में नपा क्षेत्र में 44 करोड़ रुपये का कार्य कराये गये हैं। जिन क्षेत्रों विकास कार्य अधूरे हैं उन्हें पूरा कराया जायेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्रा ने कहा कि केन्द्र व भाजपा सरकार की नीतियों से आमजन सन्तुष्ट है। पार्टी कार्यकर्ताओं का यह कर्तव्य है कि वे सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचायें जिससे कि वे उसका लाभ ले सकें।समारोह के दौरान पाच करोड़ रुपये का लोकार्पण व शिलान्यास सांसद श्री दुबे व विधायक श्री केडिया द्वारा किया गया।क्षेत्र के 11 सौ लोगो मे कम्बल वितरित किया गया तथा मोतियाविन्द निःशुल्क जाच कराया गया।
समारोह के दौरान कोरोना महामारी में अपनी जान को जोखिम में डाल इससे संक्रमित मरीजों की जो सेवा किये हैं उसके लिए हाटा सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा़ एल़बी़ यादव,डा़ अजय सिंह,डा़ वी़ प्रसाद,डा़ प्रशान्त मिश्र,डा़ आशुतोष मिश्र,डा़ अमिरुल्लाह,डा़ विनीता मौर्या,डा़ अनीता तथा स्वास्थ्यकर्मी विजय कृष्ण द्विवेदी,राजकुमार चौधरी,लालसाहब सिंह,सत्यप्रकाश रावत को नपा ने सम्मानित किया। वहीं नपा क्षेत्र की नीट की परीक्षा में सफल हुई अंकिता कुशवाहा को प्रशस्ति पत्र व 11हजार रुपये का चेक देकर तथा अभिषेक गुप्ता को 51 सौ रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन सोमेश चतुर्वेदी ने किया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही, सभासद, मनीष चौरसिया, अमरीश पटेल, सुशील चौहान, हरिनाथ सिंह, जयप्रकाश जायसवाल मुंशी सिंह, अमित मणि, मुकेश यादव, दीपू भाई, पंकज भारद्वाज, ज्योति शंकर पांडेय, श्रीप्रकाश मिश्र, धीरज यादव,अमरनाथ यादव, अनिरुद्ध मिश्र, बाबू नंदन सिंह,संतोष श्रीवास्तव, रजनीश बरनवाल, बंडील बाबा,राजन गोड़, देवेंद्र मिश्र, अछैवर मणि योगेंद्र मणि,मदनपाल,संजय मद्धेशिया सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking