Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 5, 2021 | 7:03 PM
901
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। बिकासखण्ड विशुनपुरा के सरपतही खुर्द न्याय पंचायत के विभिन्न गांवों के किसानों का किसान सम्मान निधि सुधार कैम्प लगा है।
उक्त न्याय पंचायत के पिपरा बुजुर्ग,मिठहा माफी, लिलाधरछपरा,चितहा,बहोराछपरा,खजुरिया,ढोरही, जडहा आदि राजस्व गावों के किसान सम्मान निधि मे आधार नाम व अंक,ओपन सोरस सुधार किया जायेगा।कैम्प पिपरा बाजार के पंचायत भवन पर दिनांक 5,6,7 फरवरी को है।इस आशय की जानाकारी बाकेलाल भुषण बीटीएम ने दी।कल पहले दिन लेखपाल पुरुषोत्तम सिंह मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया सरकारी योजना