Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 23, 2021 | 10:26 PM
953
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। विशुनपुरा विकास खण्ड के सुरजनगर बाजार स्थित नव निर्मित गायत्री मंदिर परिसर में कलश स्थापना के साथ गायत्री पँचकुण्डली महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।
यज्ञ शुभारम्भ से पूर्व कलश यात्रा निकाला गया जिसमें नारायणी नदी से मंगवाए गए जल को कलश में भर कर लगभग 501 कुआंरी कन्याएं,महिलाएं सर पर रख यज्ञ मंडप से पैदल खजुरिया,लालधर छपरा,पुरन्दर छपरा आदि सहित आधा दर्जन गांवों की परिभ्रमण कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुची जहाँ पंडित पुरोहियो के बैदिक मंत्रोच्चार एवं महिलाओं के मांगलिक गीतों के बीच कलश स्थापना किया गया।कलश यात्रा के दौरान बजने बाले भक्ति गीतों व जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।इस दौरान यज्ञ अध्यक्ष राजेश पाण्डेय,संयोजक/आयोजक गोरखनाथ,मिश्र,संरक्षक अश्विनी कुमार पांडेय,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अमित उर्फ गोल्डी जयसवाल,हिंदूवादी नेता राजन जयसवाल,सत्य प्रकाश मिश्र, उपाध्यक्ष दीपू राय,कृष्णा शाही,रामचन्द्र प्रसाद,महामंत्री बमबम राय,आशुतोष मिश्रा,प्रमोद राय,मनोज पाण्डेय,मारकंडे गुप्ता सहित क्षेत्र के तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया