पालघर.|90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के बयां करती दर्द को लेकर फिल्माई गयी चर्चित फिल्म शुक्रवार से जिले के डहाणू स्थित पूर्णिमा थियेटर में सबकुछ ठीकठाक रहा तो दिखाई जाने लगेगी.।
उक्त मामलें में भाजपा के जिला लीगल सेल की ओर से डहाणू स्थित थियेटर को ‘द कश्मीर फाईल्स’ सिनेमा न चलाये जाने के विरोध स्वरूप दिये गये ज्ञापन के पश्चात थियेटर प्रबंधन की ओर से शुक्रवार से दिखाये जाने का आश्वासन दिया गया है।
ज्ञात रहे कि भाजपा लीगल सेल डहाणू के अध्यक्ष व मुंबई उच्च न्यायालय के अधिवक्ता आशुतोष ज.दुबे के अधोहस्ताक्षरी एवं सहकर्मी भाजपा युवा मोर्चा डहाणू सीटी अध्यक्ष दक्षेश एम. पाटिल,सचिव आदित्य अग्रवाल व नितेश बनिया भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता डहाणू के हस्ताक्षर से पूर्णिमा टाकीज में कश्मीरी पंडितों की दर्द भरी दास्तान पर आधारित ‘द कश्मीर फाईल्स’ नामक सिनेमा को चलाने को लेकर सोमवार ज्ञापन सौपा गया.।भाजपा की मांग है कि पब्लिक डिमांड पर प्रत्येक रोज कम से कम एक शो जरूर चलाया जाना चाहिए.।
फिलहाल डहाणू के पूर्णिमा टाकीज ने भाजपा लीगल सेल की ओर से दिये ज्ञापन को स्वीकार करते शुक्रवार से फिल्म ‘द कश्मीर फाईल्स’ सिनेमा घर में चलाये जाने का अश्वासन जरूर दे दिया है.।