सुकरौली/कुशीनगर: नेहरू इंटर कालेज सेमरी सुकरौली में सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व लगातार आठ बार शिक्षक एमएलसी रहे ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ.अरूण प्रताप सिंह ने की। संचालन प्रहलाद कुमार गुप्ता ने किया। शोकसभा में सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं बच्चे उपस्थित रहे। प्रवक्ता डॉ. त्रिगुणानन्द मणि, वित्तवंचित शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री प्रमोद त्रिपाठी, सन्तोष कुमार दूबे, शिक्षक संघ के जिलामंत्री अनिल कुमार दूबे आदि ने शर्मा जी के व्यक्तित्व एवं
कृतित्व पर प्रकाश डाला। वक्ताओं द्वारा माननीय शर्मा जी द्वारा शिक्षकों हित किये गए संघर्षों एवं परिलब्धियों को याद किया गया। कहा कि सड़क से सदन तक किया गया उनका संघर्ष अविस्मरणीय रहेगा |
संपूर्ण विद्यालय परिवार उस महामानव के विशाल व्यक्तित्व को शत शत नमन करता है।
इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मी प्रसाद भारती, इंद्रेश कुमार, प्रमोद रजक, रामनरेश राव, शम्भूनाथ गुप्ता, अवधेश पाण्डेय, मनोज शाही, अरविंद तिवारी, संयुक्त मंत्री गजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश, पूजा गुप्ता, पूजा सैनी, मोनिका सिंह, विश्वदीपक मिश्र, करुणेश श्रीवास्तव, परशुराम मिश्र आदि उपस्थित रहे।
जनता इण्टर कालेज सिरसिया नम्बर दो में भी ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर शोकसभा आयोजित की गई। जिसमें प्रधानाचार्य उमाशंकर प्रसाद, शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष यशवंत भारतीय, अनिल कुमार सिंह, विनोद राम सहित सभी शिक्षक, कर्मचारी व बच्चे मौजूद रहे
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…