Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 20, 2020 | 9:15 PM
1328
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी/न्यूज़ अड्डा
सुकरौली बाज़ार/कुशीनगर। एक तरफ जहां सरकार महिलाओं की स्वास्थ्य की ओर ध्यान दे रही हैं वही कुछ अस्पताल इस अभियान को विफल कर रहे हैं।एक ऐसा ही मामला सुकरौली के सटे तितिला में स्थित एक निजी अस्पताल का है।जहाँ प्रसव के दौरान एक महिलाजो बढ़या बुजुर्ग के लोहरहिया टोले की इलाज़ के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाया कि लापरवाही के वजह से ज्यादा खून गिरा जिसकी वजह से मरीज महिला की मौत हो गई।परिजनों के हंगामा करने के बाद मौके पर सुकरौली चौकी इंचार्ज फ़ोर्स मय पहुँच कर स्थिति को संभालने का प्रयास किया। उन्होंने परिजनों सहित अन्य लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया जबकि परिजन शव को अस्पताल के सामने रखकर डटे हुए थे।
Topics: हाटा