Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 15, 2020 | 3:28 PM
1674
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्रप्रकाश त्रिपाठी/न्यूज अड्डा
ग्राम सभा पिपरा उर्फ तितला विकासखंड सुकरौली तहसील हटा जनपद कुशीनगर के गांव में पोखरी की जमीन पर वर्तमान ग्राम प्रधान और कुछ अन्य लोगों द्वारा अवैध कब्जा जमा हुआ था जिसके विरोध मेगांव के ही नर्वदा कुमार द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पी आई एल दाखिल किया गया जिसका संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट द्वारा हाटा एस डी एम को स्थलिय परिक्षण कर पोखरी नं 221 क्षेत्रफल लगभग 72 ढिसमिल खाली कराने को निर्देशित किया गया है।जिसके बावत एस डी एम हाटा मौके पर जा कर अबैध कब्जाधारियों को पंद्रह दिन के भीतर खाली करने को कह चले गये ।लेकिन तुरंत बाद प्रधान के उकसाने पर बीस पच्चीस लोग लाठी डंडा लेकर याचिकाकर्ता के घर को घेर लिए तथा गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसकी लिखित सूचना नर्वदा कुमार द्वारा सुकरौली पुलिस चौकी को दी गई ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा