Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 24, 2020 | 8:39 AM
1482
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्रप्रकाश त्रिपाठी/न्यूज अड्डा
सुकरौली बाज़ार/कुशीनगर। आये दिन हत्याओं का दौर अभी थमा ही था कि आज रात सुकरौली के बढ़या बुजुर्ग के पिपरपाती टोला पर मुन्ना यादव के मकान में एक चोरी की घटना हुई है।चोरो ने घर के पीछे से बांस की सीढ़ी की सहायता से घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।चोर घर से गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।ग्रामीणो ने चोरो की तलाश में गन्ने के खेतों को चारों तरफ से घेर कर चोरो की तलाश शुरू दी किन्तु चोर भाग चुके थे।ग्रामीणों द्वारा कोतवाली प्रभारी को सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँचकर खोजबीन शुरू कर दी है।
चोरी की इस घटना से जहाँ परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है वही पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा