सुकरौली/कुशीनगर।कोरोना महामारी में जारी किए गए लॉकडाउन के समय दिशानिर्देशों का पालन अब ऑटो चालकों के लिए मनमानी का सबब बन चुका है।लाकडाऊन के समय आवाजाही बंद होने के कारण लोगो का आना जाना लगभग बंद हो गया था l बहुत जरुरी काम के लिए ही लोग घर से बाहर निकलते थे l उस समय ऑटो चालक सवारी कम के कारण प्रति सवारी ज्यादा किराया वसूलते थे l लेकिन लाकडाऊन समाप्त हो जाने के बाद आज भी ऑटो चालको की मनमानी बदस्तूर जारी है l आलम यह है ठूस ठूस कर दस बारह की संख्या में सवारी बैठा रहे हैं l लेकिन किराया आज भी लाकडाऊन का ही वसूल रहे हैं l किराये को लेकर सवारी और ऑटो चालको के बीच आये दिन झड़प देखा जा सकता है।आलम यह है कि तय दूरी का किराया लगभग तीन गुना सवारियों को चुकाना पड़ता है।राज्यमार्गो को जोड़ने वाली सड़को पर किराए की बात तो दूर मुख्य मार्गो सहित जिले मुख्यालय की यात्रा का यही हाल है।सरकार को इस समस्या पर भी ध्यान देते हुए ऑटो चालक एसोसिएशन से बात करना चाहिए।अगर समय रहते ऑटो चालको के मनमाना किराया वसूली पर अंकुश नहीं लगाया तो कभी भी किराये को लेकर सवारियों एवं ऑटो चालको के बीच विबाद हो सकता है l लगभग सभी रुटों का यही हाल है l
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…