Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 4, 2020 | 9:30 AM
919
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी/न्यूज़ अड्डा
सुकरौली/कुशीनगर।आज पूर्वांचल स्कूल केयर एसोसिएशन की कल महत्वपूर्ण बैठक पड़रौना में हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार निजी स्कूलों के संचालकों के साथ पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही हैं।इसी क्रम में अरविंद गुप्ता ने कहा कि सभी बाज़ार पुरी तरह से खुल चुके हैं जबकि कोरोना संक्रमण फैलने का डर बता कर केवल विद्यालयों को बंद रखना कहा तक न्यायसंगत है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि दीपावली के बाद प्रशासन ने स्कूलों को खोलने का आदेश जारी नहीं किया व लोन पर ली गई स्कूल वाहनों के किस्तों के लिए ज्यादा दवाब बनाया गया समस्त विद्यालय संचालको को बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।साथ ही यदि स्कूल खोलने का आदेश मिलता है तो संगठन सभी स्कूल संचालकों के तरफ से 30% से 40% शुल्क माफ करने कि घोषणा करेगा।संगठन के पदाधिकारियों ने विचार रखते हुए कि आज उत्तर प्रदेश के उपचुनाव व बिहार विधानसभा के चुनावों में जिस प्रकार देश/ प्रदेश के बड़े से बड़े नेतावों के चुनावी सभा में लाखों कि भीड़ हो रही है जहां कोई मास्क व सोशल डिस्टेंसिग नही दिख रहा है और वही अभिवावक रैलियों से अपने घरों में बच्चों के बीच पहुँच रहे हैं तो शासन/प्रशासन को कोई दिक्कत नहीं हो रही है, लेकिन बच्चों के शैक्षणिक भविष्य से खिलवाड़ करते हुए इन्हें स्कूल जाने से रोका जा रहा है।जबकि सबको पता है शराबीयों, चुनावी रैलियों की अपेक्षा छात्र/छात्राओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिग व मास्क का एवं और भी जो गाइड लाइन जारी किया उसका पालन बेहतर तरीके से हो सकता है। इस अवसर पर
बून्दल पाण्डेय अरविंद गुप्ता मनोज विश्वकर्मा ,
-विनोद उपाध्याय, पंकज पाण्डेय, लालमन पटेल, मुन्ना गुप्ता,अमित कुमार शर्मा, घनश्याम वर्मा,पीयूष मिश्र, अमन मिश्र, विंध्याचल निषाद, सुजीत तिवारी,समीर आलम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Topics: हाटा