सुकरौली/कुशीनगर। विद्यालय हित में जिला कुशीनगर के मुख्यालय रविन्द्र नगर धूस के बुद्धा पार्क में निजी प्रबंध/अशासकीय विद्यालय कल्याण समिति के तत्वावधान में धरना दिया।इस धरने में सैकड़ों की संख्या में प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों सहित बेरोजगार हो चुके प्राइवेट शिक्षकों ने भाग लिया।जिले कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए समिति के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार प्राइवेट स्कूलों के खिलाफ एकतरफा स्वार्थरहित कार्य कर रही हैं।
जबकि सरकारी विद्यालयों के लिए सारे काम कर रही हैं।बाज़ारों में लोगो की जमा भीड़,चुनाव प्रक्रिया से होने में कोरोना महामारी का खतरा नहीं है तो फिर सरकार के निर्देश के पालन के अंतर्गत बच्चों के विद्यालय आने पर बीमारी फैलने का खतरा कैसे हो सकता है।संचालन करते हुए नवल किशोर त्रिपाठी ने कहा कि सरकार को हर हाल में प्राइवेट स्कूलों को खोलने का आदेश जारी करना चाहिए ताकि लाखो लोगो को पुनः रोजगार मिल सके। शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने के क्रम में बीएसए विमलेश कुमार को पत्रक सौप कर अपनी बात शासन तक पहुचाने को कहा।इस धरने में नचिकेता भट्ट,भानु प्रकाश मिश्रा,शिवनाथ पांडेय,महेश राव, अतुल सिंह, प्रशांत पांडेय,वीरेन्द्र कुशवाहा, प्रभुनाथ सिंह, प्रमोद सिंह यादव,राकेश सिंह यादव,डॉ सुनीतापांडेय, अलका पनवालिया,गीता केडिया रमा खेतान, मृगेंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न ब्लाकों से आये प्रबंधक और शिक्षक मौजूद रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…