Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 17, 2020 | 10:46 AM
3296
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी/न्यूज़ अड्डा
सुकरौली बाज़ार/कुशीनगर :- आज सुबह खागी मुंडेरा के नजदीक एक बागीचे में एक युवक की खून से लतपथ लाश मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
मृतक की पहचान राहुल पुत्र शेषमणि उम्र17 वर्ष गांव घोरटप भिसवा के रूप में हुई है। बरामद लाश के आधार पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक की हत्या की गला रेतकर की गई हैं।
बताते चलें कि युवक पास के गांव में ही लोडर चला कर अपनी जीविका चलाता था।इस घटना से जहाँ क्षेत्र में भय का माहौल है वही परिवारजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मौके पर जिले के आला अधिकारी सहित हाटा कोतवाली फ़ोर्स मय पहुँच कर लाश को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही हैं।लाश को पोस्टमार्टम में भेजकर हत्यारो की तलाश की जा रही हैं।