सुकरौली। स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय जहां से स्वच्छता व अन्य जागरुकता के संदेश पूरे विकास खंड के गांवों में फैलाए जाते हैं वहीं ही कूड़ों का अंबार लगा हुआ है।सुकरौली विकास खंड के सभी 74 गांव को ओडीएफ हुवे वर्षों हो गए। वहींं इन गांवों मे सफाई के लिए करीब 106 सफाईकर्मी भी तैनात हैं। बावजूद इसके ब्लाक पूरे ब्लाक परिसर में जगह जगह गंदगी और दुर्गंध फैला हुआ है। सुकरौली ब्लाक परिसर में करीब आधा दर्जन विभागों का मुख्यालय है यहां इसी ब्लाक गेट से ही हर रोज सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी होकर गुजरते हैं। लेकिन किसी की नज़र ब्लाक गेट पर पड़े कूड़ों के ढेर पर नही पड़ता है। ऐसे मे कूड़े से उठने वाली दुर्गध लोगों को परेशान कर रही है और लोग इधर मुंह भी नहीं फेरना चाहते। कुल मिलाकर सुकरौली ब्लाक गेट कूड़ा घर बनकर ही रह गया है।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…