Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 16, 2020 | 9:30 PM
1089
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी/न्यूज़ अड्डा
सुकरौली बाज़ार/कुशीनगर।शुक्रवारकी शाम राष्ट्रीय राजमार्ग28के सर्विस लेन पर स्थित गणेश धर्म काटा के सामने दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। विजयीकाफ निवासी
जयानुद्दीन और उसके पिता सुभान बाजार से राशन लेके अपने गांव की तरफ लौट रहे थे। तभी पिडरा घुरदास टोला निवासी सचिदानंद पटेल पुत्र औऱ अभय निषाद दूसरी तरफ से आते हुए एक दुसरे से भिड़ गए। इस जोरदार टक्कर में दोनों मोटरसाइकिलो पर सवार सभी चारो लोग बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे सुकरौली चौकी इंचार्ज सुरेंद्र बहादुर सिंह व कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार, आदर्श कुमार सिंह ने सभी घायलों को इलाज के लिए सुकरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया जहां घायलों का इलाज़ चल रहा है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़ हाटा