Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Apr 18, 2021 | 11:24 AM
1565
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। सरकार द्वारा रविवार को घोषित सम्पूर्ण लॉकडाउन का असर आज सुकरौली सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा।कल प्रत्याशियो द्वारा पर्चा दाखिल में बेपरवाह भीड़ से आज नज़ारा बिल्कुल विपरीत रहा।चूँकि पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया आज भी जारी है किंतु आज ब्लॉक परिसर को छोड़ सभी सुकरौली संपर्क मार्ग पर सन्नाटा छाया रहा। ब्लॉक परिसर में प्रत्याशी मास्क लगाकर दिखे।साथ ही लॉकडाउन का पालन आमजन को भी करते देखा गया।लोग अपने घरों में कैद रहे।सुकरौली में नहर रोड, ठूठी चौराहा सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर भी इक्का दुक्का लोग दिखे।सरकार ने आवश्यक सेवाओं में आवाजाही की छूट दे रखी है फिर भी लॉकडाउन का असर सम्पूर्ण क्षेत्र में दिख रहा है।कल की अपेक्षा आज प्रशासन ने भी व्यवस्था को दुरूस्त रखने में राहत की सांस ली है।
Topics: सुकरौली