Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 15, 2020 | 3:34 PM
1027
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्रप्रकाश त्रिपाठी/न्यूज अड्डा
सुकरौली । विज्यी काप गांव में शार्ट सर्किट से अचानक ट्रांसफार्मर में लगी आग लग गई और धू – धू कर जलाता रहा ट्रांसफार्मर समय रहते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना सब स्टेशन खोठठा को दी और तुरन्त ही विद्युत आपूर्ति को रूकवाया जिससे भारी नुकसान होते – होते रह गया…खेतों के बीच में गांव के बाहर रखा हुआ था ट्रांसफार्मर देखते ही देखते अचानक आग गोला बन गया… ट्रांसफॉर्मर जलने से एक ग्राम सभा की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई जिससे ग्रामीणों को नया ट्रांसफॉर्मर लगने तक विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाएगी… आग लगने के दौरान कोई हताहत या कुछ नुकसान नहीं हुआ समय से विद्युत आपूर्ति को काट दिया गया… ये पुरा मामला सब स्टेशन खोट्टा 33/11 केवी के मोहनापुर फीडर के विजयीकाप का हैं।
Topics: हाटा