Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 9, 2021 | 7:17 PM
1588
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जनपद के सेवरही पुलिस ने डीआईजी/पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण कायम करने के अभियान में थाना क्षेत्र के दो वांछित अभियुक्तों को दबोचने में कामयाबी पायी है।
जरिये मुखबीर सूचना पर थानाध्यक्ष सेवरही महेंद्र कुमार चतुर्वेदी अपने टीम के साथ दो वांछित अभियुक्त जिसे पुलिस की तलाश थी नन्दलाल पुत्र मुन्नर साकिन गौरी जगदीशपुर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, दहारी पुत्र राजेन्द्र साकिन तिवारीपट्टी थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों को स्थानीय थाना अन्तर्गत मु0न0 968/19 धारा 147,323,504,506 भादवि व 3(1) द एससीएसटी एक्ट में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: सेवरही