Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 1, 2021 | 6:34 PM
654
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर।हनुमानगंज पुलिस ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक वारंटी को गिरफ्तार करते हुए चालान की कार्यवाही की है। प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक संजय कुमार, कांस्टेबल विपिन कुमार व अनुराग यादव की टीम ने अपराधियों के धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुकदमा अपराध संख्या 2446/ धारा 323, 504, 506 भादवि के संबंधित मामले में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कुशीनगर से संबंधित वारंटी संतोष पुत्र बांकेलाल निवासी तीनवर्दहां को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।