Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 19, 2021 | 4:10 PM
618
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत छितौनी स्थित एक दुकान मे मंगलवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।दुकानदार का कहना था की चोर एक बॉक्स जिसमे 95 हज़ार रूपये थे उसे उठा ले गए।हालांकिं चोरी हुई रकम मे से 26हजार रूपये दो अलग-अलग स्थनों पर मिले है,पुलिस जाँच मे जुटी हुई है।
छितौनी के खास टोला मे दीपक चौधरी की किराने की दुकान है।दीपक ने बताया कि मंगलवार की रात घर चले गये। उनके पिता लखन चौधरी दुकान मे सोये थे।रात मे चोरो ने उनकी दुकान से एक बाॅक्स चुरा लिया उसमे 95हजार रूपये रखे थे।उन्होने बताया की बुधवार को सुबह दुकान से लगभग 500मीटर दुर स्थित नाले मे पेटी मिली लेकिन उसमे रूपये नही थे। उन्होने इसकी सुचना डायल112 नम्बर पर पुलिस को दी।उन्होने बताया कि एक गुमटी के नीचे 23हजार रूपये मिले है।जो गल्ले मे रखे गये थे।इसके अलावा एक घर के बिस्तर के नीचे तीन हजार रूपये मिले है।जिसके बाद शक के इसके आधार पर पुलिस दो व्यक्तियों गिरफ्तार कर पुछ ताछ कर रही है।हनुमान गंज थाने के एसओ ज्ञानेन्द्र राय का कहना है की इसकी जाच की जा रही है दोषीयो पर विधि कारवाई की जाएगी।
Topics: कुशीनगर पुलिस हनुमानगंज