Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Mar 15, 2021 | 7:31 PM
722
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज थाने की पुलिस टीम ने सोमवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की के अपहरण के मामले में दर्ज मुकदमें में वांछित आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लड़की को पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
हनुमानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय ने बताया कि थानाक्षेत्र के एक गांव से एक युवक ने बीते 12 मार्च को एक लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया था। इस मामले में लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर खोजबीन शुरू कर दिया था। सोमवार को पुलिस ने जरिए मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी व गायब लड़की को बरामद कर लिया। लड़की को परिजनों के हवाले करते हुए पुलिस ने आरोपी आनन्द पुत्र दरशन निवासी बेलवनिया को दर्ज मुअसं.35/2021 धारा 363 भादवि में न्यायालय भेज आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा हनुमानगंज