Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Feb 24, 2021 | 5:12 PM
696
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। सेवरही विकास खंड के ग्राम हफुआ जीवन में ब्रम्हलीन बाबा बौना दास अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन मुबारकपुर (आजमगढ़) की टीम ने छपरा की टीम पर मध्यांतर के पूर्व ही दो गोल मार अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया जो काफी समय तक रहा। बाद में काफी प्रयास कर छपरा की टीम ने एक गोल वापस किया लेकिन फिर भी मुबारकपुर तीन – एक से विजयी रही।
मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरिष्ठ पत्रकार बिनोद राय, प्रतिनिधि मनोज कुमार राय प्रत्याशी ब्लाक प्रमुख तमकुही ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत फुटबाल को किक कर किया। विशिष्ट अतिथि डा. राजन श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक पं नंद किशोर मिश्र, आयोजन समिति के संरक्षक संजय श्रीवास्तव, पत्रकार अशोक वत्स, अशोक तिवारी, संयोग लाल श्रीवस्त्व, सुरेन्द्र द्विवेदी, विकास पांडेय, अशोक दूबे, राकेश खरवार, रामबेलास, संजय पांडेय, सुरेश वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान डा. सुबोध श्रीवास्तव, संतोष पांडेय आदि अनेक लोग उपस्थित रहें।