Reported By: Surendra nath Dwivedi
            
                Published on: Feb 27, 2021 | 8:25 PM            
            896
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        कुशीनगर | तरयासुजान थाना क्षेत्र के हफुआ जीवन शिव सागर पोखरे के खेल के मैदान में आयोजित ब्रह्मलीन संत बावना दास फुटबॉल प्रतियोगिता 2021 के फाइनल मैच में पेनाल्टी शूटआउट के जरिए देवरिया ने मऊ को 4-3 से हरा कर प्रतियोगिता में विजय श्री पाया।
बताते चलें कि शनिवार को प्रतियोगिता के फाइनल मैच में देवरिया और मऊ की टीम आमने रोमांचक खेल खेला, निर्धारित समय सीमा में कोई भी टीम किसी को पराजित नही किया तो आयोजन समिति ने पुनः दस मिनट का समय देकर प्रतिस्पर्धा के खेल कराया फिर भी दोनों टीमें समांतर पर ही रही। ततपश्चात आयोजक मंडल ने पेनाल्टी शट के जरिये फैसला की निर्णय लिया।अंत में देवरिया की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट के जरिए गोल कर विजयी घोषित हुई। खेल के दौरान खिलाड़ियों के एक दूसरे की पराजित करने का प्रयास विफल रहा। और खेल के अंत तक किसी भी टीम को सफलता प्रप्त नहीं हो सकी, हार जीत का फैसला पेनाल्टी शूट आउट के जरिए किया गया।
कमेटी संरक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि की भूमिका में पूर्व विधायक नन्दकिशोर मिश्र ने सभी आगंतुको के प्रती आभार व्यक्त किया। वही मुख्य अतिथि हरिओम फीड्स गोपलगंज विहार के एमडी दिलीप सिंह ने खेल औऱ खिलाड़ी की प्रतिस्पर्धा पर प्रकाश डाला।
कमेंट्री ओम श्रीवास्तव ने की इस दौरान प्रमुख रुप से संजय पाण्डेय, सुरेश वर्मा, मुरारी यादव, सुरेन्द्र रजक, अटल बिहारी, रामबेलास गुप्ता, चन्द्रमा प्रसाद, तनवीर अंसारी, विकास पटेल,वारीश अंसारी, मुन्ना यादव सहित आदि दर्शक मौजूद रहे।