Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Feb 23, 2021 | 6:40 PM
763
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। मंगलवार को हफुआ जीवन शिव सागर पोखरे के समीप खेले जा रहे ब्रम्ह लीन सन्त बावना दास फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे मैच में मऊ ने तमकुहीराज को 2 के मुकाबले 1गोल से बिजयी प्रप्त किया।
बताते चलें कि खेले जा रहे प्रतियोगिता के तीसरे मैच में एयर इंडिया मऊ का मुकाबला राज हाईवे सर्विसेज इण्डियन ऑयल स्पोर्टींग क्लब तमकुहीराज से रहा रोमांचक मुकाबले में तमकुहीराज ने खेल के 28 मिनट में गोल कर बढ़त बना ली जबकि 42 वें मिनट में मऊ ने गोल कर मैच को बराबरी में ला दिया था। जबकि मध्यान्तर के बाद 34वें मिनट में मऊ ने पुनः गोल दाग दिया जिसका तमकुहीराज खेल के अंत तक बराबरी नहीं कर सकी। मैच के मुख्य अतिथि पर्व छात्र नेता निर्दल बिधान सभा प्रत्याशी संजय राय व थानाध्यक्ष प्रतिनिधि विनय कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व किक मार खेल का शुरूआत कराया। कमेटी संरक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संजय ओझा चेयर केन युनियन मौजूद रहे।
इसके अलावा जिलापंचायत के भावी उम्मीदवार रामलखन गुप्ता, अजीत मिश्रा के साथ अनन्य गांव के प्रधान व प्रधान प्रत्यासी मौजूद रहे। कमेंट्री ओम श्रीवास्तव ने की।