News Addaa WhatsApp Group link Banner

हवाई फायर कर होटल में लूटपाट का चार घंटे में खुलासा, धरे गये तीनों लुटेरें.।

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Oct 1, 2020 | 2:33 PM
1646 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हवाई फायर कर होटल में लूटपाट का चार घंटे में खुलासा, धरे गये तीनों लुटेरें.।
News Addaa WhatsApp Group Link

पालघर।जिले से गुजरती मुंबई अहमदाबाद राजमार्ग पर बीती रात कासा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंबोली स्थित आकाश होटल में रात के तीन बजे हवाई फायर के बाद कैश काउंटर से लाखों की लूटपाट की घटना के पश्चात पालघर पुलिस ने बड़े सक्रियता से पुलिस की जाल बिछाते हुए बरदात में शामिल तीनों लुटेरों को चार घंटों में ही हवालात पहुँचा दिया है।
बताया जाता है कि बीती रात गुरुवार की सुबह तीन बजे के आसपास तीन लोग आकाश होटल पर खाना खाने के बाद कैश काउंटर पर पैसा देने के बहाने जाकर जबरी मैनेजर को धमकाते हुए रिवाल्वर दिखाकर काउंटर से लगभग 1लाख दस हजार रुपये निकालने लगे। मैनेजर व उपस्थित कर्मचारियों के विरोध पर हवाई फायर करते हुए होटल पर आई 20 कार अफरातफरी में छोड़कर भाग खड़े हुए।

आज की हॉट खबर- पडरौना : पति को मौत के घाट उतारा,पत्नी बनी कातिल...


राष्ट्रीय राजमार्ग पर लूटपाट की बड़ी घटना के अंजाम देने की सूचना मिलते ही पालघर पुलिस अधिक्षक दतात्रेय शिंदे ने अपने अधिनस्थों की फौरन सुनिश्चित कार्यवाही के लिए आदेश देते हुए अपर पुलिस अधिक्षक विक्रांत देशमुख समेत जिले के सभी पुलिस उपाधिक्षकों समेत सभी पुलिस थानों को एर्लट करते तत्काल लुटेरों को पकड़ने का फरमान जारी कर दिया।
पुलिस अधिक्षक के फरमान का आलम यह रहा कि जिले की पुलिस के का़म्बिंग आपरेशन के मद्देनजर तीनों आरोपियों को चार घंटों के अंदर ही हवालात में डाल दिया गया है।
पत्रकारों के साथ जिला मुख्यालय पर मुखातिब पुलिस अधीक्षक ने घटना का सिलसिलेवार जानकारी देते बताया है कि आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध कासा पुलिस स्टेशन में 394,397,34 व आर्म्स एक्ट 3/25 के तहद मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking