ब्रजभूषण मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा नगर/कुशीनगर | दो माह से शान्तिपूर्ण ढंग से केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि बिल के खिलाफ धरना दे अन्दाताओं के खिलाफ जो देशद्रोह का मुकदमा सरकार ने दर्ज कराया है उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। लालकिले पर जो घटना घटी उसे किसान अंजाम नहीं दिये थे। जो इस घटना को किये वे खुलेआम घूम रहे हैं इस पर सरकार चुप क्यों है।
उक्त बातें सपा के वरिष्ठ नेता बालकृष्ण मिश्रा ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जो किसान अपना धरना दो माह से दे रहा है कभी उग्र नहीं हुआ वह कैसे इस घटना को अंजाम दे सकता है। जय जवान जय किसान नारे को चरितार्थ करने के लिए ही किसान गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाले सैन्य परेड के लिए दिल्ली में अपने ट्रैक्टर के साथ परेड निकालने के लिए अडिग थे। इसके लिए दिल्ली पुलिस राजी थी। दिल्ली पुलिस की चूक से उपद्रवियों ने किसानों के भेष में पहुंच जो सत्ता पक्ष से जुड़े हुए थे ने इस घटना को अंजाम दे दिया। बावजूद इसके किसान अपने धरने से पीछे नहीं हटे हैं। किसान नेता राकेश टिकैट ने किसानों का पक्ष रखते हुए जो धरने में अंगद पांव जमाये है उससे देश के किसान गर्व महसूस कर रहे हैं। सपा किसानों आन्दोलन में कंधे से कंधा मिला कर चल रही है और किसान नेता श्री टिकैट को अपना पूर्ण समर्थन दे रही है। किसानों के खिलाफ लाये गये काले कृषि कानून के विरुद्ध सपा किसानों के साथ मिल संघर्ष करेगी तथा इसे बिल को वापस करा कर दम लेगी।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…