Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 29, 2020 | 6:31 PM
705
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। अपर निदेशक नगरीय निकाय एम ए अंसारी ने नगरपालिका स्थित कान्हा हाउस का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देशित किया कि कहीं भी निराश्रित गौवंश आवारा घूमता हुआ नजर नहीं आना चाहिए। कहा की निराश्रित गौवंशं संरक्षण योजना मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि गौशाला में यह सुनिश्चित किया जाये कि ठंड से किसी भी गौवंश की मृत्यु न हो। इस दौरान नगरपालिका पालिका के अधिशाषी अधिकारी अजय कुमार सिंह अछयबर मणि ठाकुर सिंह पंकज भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहे।
Topics: सरकारी योजना हाटा