Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Apr 12, 2021 | 5:04 PM
555
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | सोमवार को स्थानीय विकास खंड के ग्रामसभा पिपरा तिवारी के सीवान में सार्ट सर्किट से आग लगने पर कई एकड़ फसल जलकर राख हो गया। जिसमें मुद्रिका पुत्र महबली का 13 कठ्ठा, रामहरख पुत्र तूफानी का 12 कठ्ठा, मानवेंद्र तिवारी पुत्र स्वर्गीय ध्रुव तिवारी 6 बिगहा, ऋषिकेश पुत्र चूल्हा ई तिवारी 2.5बिगहा, उमेश पुत्र अवधि 1.5 बिगहा सहित दर्जनों लोगों का फसल जल कर राख हो गया। स्थानीय लोग के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक पवन केडिया ने बाइक से ही मौके पर पहुँचकर सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराकर कार्यवाही हेतु निर्देश दिया। विधायक ने मौके पर कुछ को आर्थिक सहयोग भी दिया। इस मौके पर , सुबोध तिवारी, प्रमोद गुप्ता, सुनील चौहान, संजय मद्धेशिया, सुदीप पासवान, प्रिंस तिवारी, रजनीश बर्नवाल, शिवनाथ वर्मा आदि मौजूद रहे।
Topics: हाटा