News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाटा: आज से दस दिन चलेगा सक्रिय टी बी रोगी खोज अभियान

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Nov 1, 2020 | 5:16 PM
666 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: आज से दस दिन चलेगा सक्रिय टी बी रोगी खोज अभियान
News Addaa WhatsApp Group Link
  • अभियान में कार्य करने वाले सदस्यों का हुआ प्रशिक्षण
  • अभियान के अंतर्गत मिलने वाले रोगियों को निःशुल्क इलाज के साथ पांच सौ प्रतिमाह मिलेगा पोषण भत्ता

वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा/कुशीनगर।
 2025 तक टी बी मुक्त भारत के भारत सरकार के सपने को साकार करने के लिये टी बी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों ने कमर कस ली है।
इसी क्रम में आज से आगामी दस दिनो तक पूरे जनपद में सक्रिय टी बी खोज अभियान की शुरुआत होगी। जिसके लिये स्थानीय टी बी यूनिट पर कार्यरत वरिष्ठ टी बी रोग पर्यवेक्षक आशुतोष मिश्र व राजीव राय ने आठ टीमें गठित कर उनका प्रशिक्षण का कार्य सम्पन्न कराया। उन्होंने बताया कि ब्लाक की कुल आबादी के दस प्रतिशत जनसंख्या को इस अभियान के लिये चिन्हित किया गया। जिन गांवों को इस अभियान में रखा गया वे क्रमशःहाटा नगरपालिका के वार्ड नं 25 व रहमतनगर,थरूवाडीह, बरवा छत्तरदास,रजहि,सकरौली,जो माइक्रोस्कोपी सेंटर हाटा के अंर्तगत है तो वही भठही राजा,भठही बाबू,चेगवना सुमाली,चेगवना जुनेबी, परसौनी,नकहनी,परसहवा,परासखांड जो माइक्रोस्कोपी सेंटर महुवाडीह लौगरापुर में आते है। कुल आठ टीमें इस अभियान के लिये लगाई गयीं है जो दस दिन कार्य करेगी। एक टीम में तीन सदस्य है जो प्रतिदिन पचास घर पर जाकर उनके सदस्यों की टीबी रोग की स्क्रीनिंग करेगी। तथा उनके परिवार वालो को टीबी रोग के लक्षणों को विस्तारपूर्वक जानकारी देंगी और यदि कोई सम्भावित मिलेगा तो उनके बलगम को एकत्रित कर जांच हेतु माइक्रोस्कोपी सेंटर पर पहुचायेगी। इस दौरान कोई टी बी रोगी पाया जाता है तो उसे निःशुल्क दवा मिलेगी और साथ ही सरकार द्वारा पांच सौ प्रतिमाह पोषण भत्ता भी दिया जायेगा। दोंनो टी बी रोग पर्यवेक्षक ने क्षेत्र की जनता से अपील की इस अभियान में पूर्ण सहयोग करते हुई सफल बनायें।
प्रशिक्षण में एल टी विजयकृष्ण द्विवेदी, राजकुमार चौधरी,लालसाहब सिंह,देवेंद्र सिंह,आशाकर्मी विमला, सीमा,विन्दु,ज्ञान्ति,पुष्पा, सोनी,कुसुम,मालती, ताराचंद आदि मौजूद रहे।

आज की हॉट खबर- नेबुआ नौरंगिया: सेखुईं नहर किनारे झाड़ियों में मिली अज्ञात युवती...

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking