Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 5, 2020 | 9:09 AM
963
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | शासन द्वारा अंत्योदय कार्ड धारको को18रुपये की दर से तीन किलोग्राम चीनी दिया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी ए आर ओ रविंद्र सिंह ने दी।
श्री सिंह ने बताया कि इसमाह मे द्वितीय बितरण चक्र मेंअंत्योदयकार्ड धारकोको तीन किग्रा चीनी का बितरण 18रुपये के दर से किया जाएगा,
प्रथमचक्रमे सार्वजनिक बितरण प्रणाली में अंत्योदय कार्ड धारकों को35किग्रा राशन और पात्र गृहस्थी कार्ड धारको को प्रति युनिट03किग्रा गेहू व 02किलोग्राम गेहू बितरण किया जाएगा।
ए आर ओ रविंद्र सिंह ने कहा कि बितरण प्रणाली मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बितरण तिथीयो मे क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया जाएगा अगर बितरण मे अनियमितता मिला तो दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Topics: हाटा