News Addaa WhatsApp Group link Banner

हाटा: उपजिलाधिकारी ने अबैध बालू खनन मे संलिप्त तीन नावो को क्षतिग्रस्त कराया!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 20, 2020 | 4:49 PM
780 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हाटा: उपजिलाधिकारी ने अबैध बालू खनन मे संलिप्त तीन नावो को क्षतिग्रस्त कराया!
News Addaa WhatsApp Group Link
  • उपजिलाधिकारी ने अबैध बालू खनन मे संलिप्त तीन नावो को क्षतिग्रस्त कराया
  • अबैध बालू खनन करनेवालो के बिरुद्ध सख्त कार्यवाहीकी जाएगी: प्रमोद कुमार त्रिपाठी (उपजिलाधिकारी)

वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज अड्डा

आज की हॉट खबर- कुशीनगर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल : इंस्पेक्टर से लेकर...

हाटा/कुशीनगर | उपजिलाधिकारी हाटा प्रमोद कुमार तिवारी ने मंगलवार को अपने दल बल के साथ तहसील क्षेत्र के गांव डुमरी सवांगीपट्टी मे अवैध बालू खनन की सूचना पर पहुंचकर छोटी गंडक नदी से तीन नावों को पकड़कर जेसीबी से तोड़वा दिया। वही मौके पर एक बालू लदी ट्राली मिलने पर हाटा कोतवाली पुलिस को सुपुर्दगी मे दे दिया। अवैध बालू खनन की सूचना पर मंगलवार की सुबह एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी छोटी गंडक नदी के डुमरी सवांगीपट्टी घाट पर पहुंचे तो अवैध कारोबारियों मे हड़कंप मच गया। अवैध कारोबारी बालू लदी नावों को नदी मे छोड़कर फरार हो गये। नावों को फड़वाने पर गांव के कुछ लोग पानी मे कूदकर जान देने की धमकी देने लगे,लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी और.जेसीबी से तीन नावों को तोड़वा दिया। एक बालू लदी ट्राली को नदी किनारे खड़ी कर चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया। पुलिस ने ट्राली को अपने कब्जे मे ले लिया।प्रशासन की सक्रियता से बालू माफियाओं में जहां दहशत ब्याप्त है वहीं आम जनता मे प्रशासन की कार्रवाई से प्रसन्नता ब्याप्त है।इस दौरान तहसीलदार सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार योगेंद्र पांडेय,खनन अधिकारी सुरेंद्र, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Topics: हाटा

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking