हाटा/कुशीनगर | स्थानीय उपनगर मे स्थित रैनवसेरा का उपजिलाधिकारीप्रमोद कुमार त्रिपाठी ने निरीक्षण किया।
शनिवार रात आठ बजे के लगभग उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने नगर मे स्थित रैनवसेरा का निरीक्षणकिया वही नगर के केनयूनियन चौराहा,गोरखपुर चौराहा,कप्तानगंज चौराहे पर अलाव का निरीक्षण किया।जहां अलाव जलता हुआ मिला जिसपर उपजिलाधिकारी ने व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।उपजिलाधिकारी ने कहा कि ठंड को देखते हुएअभी हाल में ही गरीबों को कम्बल प्रदान किया गया है वहीं ठंड से बचाव के लिए रैनवसेरा व अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है।
इस दौरान लेखपाल रामें त्रिपाठी,संजीवन मिश्रा आदि अंय मौजूद रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…