Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 23, 2020 | 7:05 PM
640
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेदप्रकाश मिश्र/न्यूज़ अड्डा
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय तहसील सभागार मे उ0प्र०लेखपाल संघ की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा के अध्क्षता मे आहुत की गयी, जिसका संचालन जिलामंत्री वंशबहादुर यादव ने किया।
शुक्रवार को आयोजित जिलाकार्यकारणी के बैठक में संघ का स्थापना दिवस 14नवम्बर को पडरौना मुख्यालय स्थित संघ भवन में मनाने का निर्णय लिया गया साथ ही जिलाकार्यकारणी के चुनाव पर बिचार किया जाएगा।जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा ने बताया कि जिलाकार्यकारणी का कार्य काल 11नवम्बर को पुर्ण हो रहा है जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्य कारणी का चुनाव आगामी 16दिसम्बर को कराया जाएगा तथा चुनाव स्थल का घोषणा 14नवम्बर स्थापना दिवस पर की जाएगी।कर्मचारियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति तथा ई डिस्ट्रिक योजना अंतर्गत लेखपालो को प्रतिप्रमाण पत्र पाँचों रुपया लम्बित होने पर सदस्यों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया।इस दौरान हरिशंकर सिंह, प्रदुम्मन राव, विवेक कुमार,वृजनरायन सिंह शिवमुरारी लाल शैलेश मिश्र, प्रदीप्त गुप्ता, अशोक सिंह, धर्मेन्द्र तिवारी किशोरी लाल,धर्मेंद्र सिंह, रविकांत, आदि उपस्थित रहे।
Topics: हाटा